मुजफ्फरपुर: गायघाट के मैठी क्वारंटीन सेंटर में खराब खाना मिलने से नाराज श्रमिकों ने केंद्र से बाहर जमकर हंगामा किया. कच्चा, अधपका खाना दिए जाने से नाराज प्रवासियों ने देर रात सेंटर से बाहर निकलकर एनएच-57 पर हंगामा किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस सेंटर भेजा.
नाराज प्रवासियों का हंगामा
मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के मैठी क्वारंटीन सेंटर में खराब खाने को लेकर प्रवासियों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने एनएच-57 को जाम कर दिया. प्रवासियों का कहना है कि यहां कच्चा, अधपका खाना दिया जाता है. हंगामा कर रहे इन मजदूरों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा सड़क को जाम कर दिया.