बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: गायघाट के क्वारंटीन सेंटर के बाहर प्रवासियों का हंगामा, खराब खाने की शिकायत - कोरोना वायरस

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के तमाम दावों के बीच क्वारंटीन सेंटर में लगातार घटिया खाने की शिकायत आए दिन मिलती रहती है. यहां रहने वाले प्रवासियों ने बिजली और पानी की समस्या का भी जिक्र किया.

हंगामा
हंगामा

By

Published : May 15, 2020, 10:06 AM IST

मुजफ्फरपुर: गायघाट के मैठी क्वारंटीन सेंटर में खराब खाना मिलने से नाराज श्रमिकों ने केंद्र से बाहर जमकर हंगामा किया. कच्चा, अधपका खाना दिए जाने से नाराज प्रवासियों ने देर रात सेंटर से बाहर निकलकर एनएच-57 पर हंगामा किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस सेंटर भेजा.

नाराज प्रवासियों का हंगामा
मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के मैठी क्वारंटीन सेंटर में खराब खाने को लेकर प्रवासियों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने एनएच-57 को जाम कर दिया. प्रवासियों का कहना है कि यहां कच्चा, अधपका खाना दिया जाता है. हंगामा कर रहे इन मजदूरों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा सड़क को जाम कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस

बुनियादी सुविधाओं की कमी का आरोप
क्वारंटीन सेंटर में बदहाली से नाराज सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने एनएच-57 को जाम कर अपना विरोध जताया. देर रात हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और गायघाट के सीओ मौके पर पहुंचे. इन्होंने प्रवासियों को समझा-बुझाकर उन्हें वापस क्वारंटीन सेंटर में पहुंचाया.

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के तमाम दावों के बीच क्वारंटीन सेंटर में लगातार घटिया खाने की शिकायत मिल रही है. यहां रहने वाले प्रवासियों ने बिजली और पानी की समस्या का भी जिक्र किया. उनका कहना है कि यहां बुनियादी सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details