मुजफ्फरपुर:मनरेगा (MGNREGA) के काम में मजदूरों के बदले ट्रैक्टर और जेसीबी से काम कराने के मसले पर जमकर हंगामा बरपा. बोछहां पंचायत समिति (Bochhhan Panchayat Samiti Muzaffarpur) की बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित हुए.
मजदूर के बदले जेसीबी और ट्रैक्टर से काम
इस बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया संघ अध्यक्ष सह गरहां पंचायत के मुखिया भरत राय ने मनरेगा में धांधली का सवाल उठाया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा में अधिकतर जगहों पर मजदूर (Labour) के बदले जेसीबी और ट्रैक्टर से काम कराया जाता है. जिसकी न तो जांच कराई जाती है और ना ही कार्रवाई की जाती है. साथ ही मनरेगा पीओ की गैर अनुपस्थिति को लेकर पंचायत समिति ने डीएम को पत्र लिखा.
पीडीएस दुकान पर लगा अवैध वसूली का आरोप
वहीं, केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी काल में निशुल्क राशन में भी पीडीएस विक्रेता द्वारा पलदारी और खर्च के नाम पर अवैध वसूली को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित किये. इस दौरान एमओ संतोष कुमार ने सदन के सदस्यों को बताया कि उनका कार्य सिर्फ दुकान की जांच कर एसडीओ पूरी को रिपोर्ट देना है.
उन्होंने कहा कि कार्रवाई करना उनके हाथ में नहीं है. जिस दुकान की भी शिकायत मिली है, उसकी जांच कर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Accident News: ट्रक और कैश वैन की आमने-सामने की टक्कर, 3 लोग घायल