बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, NH-28 को किया जाम - मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे को लेकर हंगामा

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रखकर सड़क जाम कर दिया गया.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Mar 10, 2021, 12:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आये दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा चौक के पास का है. जहां देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मधुबन निवासी जितेंद्र कुमार महतो के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज: पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

वहीं, इस घटना से नाराज ग्रमीणों ने मृतक का शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीण लगातार जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कटिहार में बोलेरो ने बाप-बेटी को कुचला, हालत गंभीर

राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर हो रहे इस हंगामे की वजह से राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, मौके पर पहंची स्थानीय थाने की पुलिस ग्रामीणों से जाम हटाने को लेकर वार्ता कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details