मुजफ्फरपुर:इन दिनों जातीय जनगणना(Cast Census) को लेकर बिहार की राजनीति (Bihar Politics) गरमायी हुई है. जातीय जनगणना पर नेता से लेकर आम नागरिक भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि जातीय जनगणना पर केन्द्र सरकार का रवैया सकारात्मक है. केन्द्र के निर्णय के बाद ही आगे कोई बात होगी.
इसे भी पढ़ें:युवाओं और छात्रों ने जातीय जनगणना का किया समर्थन, बोले- 1931 के बाद अब ये बेहद जरूरी
'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आए, तो उन्होंने कहा कि वे जातीय जनगणना को लेकर पॉजिटिव हैं. उम्मीद है कि भारत की सरकार पॉजिटिव निर्णय लेगी. जातीय जनगणना यदि राज्य सरकार कराती है, तो उससे काम नहीं चलने वाला है. मान सकते हैं कि थोड़ा लाभ हो सकता है लेकिन भारत सरकार कराएगी तो उसका व्यापक लाभ होगा.'-उपेंद्र कुशवाह, अध्यक्ष जदयू संसदीय बोर्ड
उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि संगठन को लेकर मुजफ्फरपुर ही नहीं पूरे बिहार में गुटबाजी और पुराने लोगों की उपेक्षा की बात सामने आ रही है. इसे लेकर वह अपना फीडबैक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देंगे.