बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान-'JDU के संपर्क में हैं BJP के कई नेता'

जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर में भाजपा के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि गोपालगंज और मोकामा में बीजेपी की हार (Upendra Kushwaha said BJP has given up) होनी तय है. पढ़िये, विस्तार से.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Nov 3, 2022, 7:03 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहाने कहा कि गोपालगंज और मोकामा में (Bihar assembly by election) बीजेपी की हार होनी तय है. बीजेपी डर चुकी है, इसलिए बयानबाजी कर रही है. उपेन्द्र कुशवाहा भाजपा के उस आराेप पर जवाब दे रहे थे जिसमें प्रशासन पर पार्टी की भूमिका में होने का आराेप लगाया गया है. कुशवाहा ने कहा कि भाजपा हार का बहाना ढूंढ रही है.

इसे भी पढ़ेंः'दोनों सीटों पर होगी RJD की जीत.. BJP की जमानत जब्त होगी'- मृत्युंजय तिवारी का दावा

जदयू के संपर्क में भाजपा के नेताः जेडीयू के कई विधायक के बीजेपी के संपर्क में होने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के कई नेता जेडीयू के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि इनमें बीजेपी के कई विधायक भी हैं. बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है. जदयू और राजद के विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब अफवाह है. बीजेपी के नेता कहते रहे हैं कि देश में एक ही पार्टी रहेगी, यह सब उसी सोच के तहत अफवाह फैलायी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः बोले नीतीश के मंत्री बिजेन्द्र यादव- 'चिराग NDA के गद्दार, सुशील मोदी BJP के रिजेक्टेड माल'

भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ हैः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के सभी नेता हतोत्साहित होने लगे हैं. इसलिए उनका उत्साह बढ़ाने के लिए जदयू और राजद के विलय जैसी अफवाह फैला रहे हैं. अब ये लोग कार्यकर्ताओं काे झूठ दिलासा दे रहे हैं ताकि इनके लोगों का मनोबल ना गिरे.

"बीजेपी के कई नेता जेडीयू के संपर्क में हैं. इनमें बीजेपी के कई विधायक भी हैं. बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है. इसलिए जदयू और राजद के विलय की अफवाह उड़ा रही है"-उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details