मुजफ्फरपुरः सोशल मीडिया पर प्यार कोई नई बात नहीं है. आए दिन इस तरह का मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर स्टेशन परिसर में देखने को मिला, जब सोशल मीडिया पर बने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की शादी करायी गई. इस शादी में बारात में रेलवे के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी छायी हुई है.
मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया वाला प्यारःदरअसल, युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. उसे सोशल मीडिया पर एक युवक से जान पहचान हुई. दोनों में बातचीत शुरू हुआ. बातचीत से शुरू सिलसिला प्यार तक पहुंच गया. इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कस्मे खाए. दोनों का प्यार काफी समय तक चला और दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन इसी बीच युवक की नौकरी बिहार पुलिस में हो गई.
मुजफ्फरपुर जीआरपी में तैनात है युवकः नौकरी लगने के बाद युवक बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर जीआरपी में जवान के रूप में तैनात हुआ. कुछ दिनों तक दोनों में बातचीत जारी रहा, लेकिन युवक धीरे-धीरे बात करना कम कर दिया. युवक के इस व्यवहार को देख लड़की को लगा कि उसका बॉयफ्रेंड उससे पीछा छुड़ाना चाहता है. इसके बाद लड़की उत्तर प्रदेश से बिहार पहुंची गई.
एसपी ने करायी शादीः यूपी से बिहार पहुंची लड़की पहले मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के कार्यालय में गई. वहां उसने पूरी कहानी बतायी और अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने उक्त जवान को बुलाकर दोनों के बीच बातचीत करावाई और शादी कराने का फैसला लिया. दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए राजी हो गए. इसके बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन परिसर के मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. रेल एसपी ने दोनों शादी की बधाई दी.