बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धर्मांतरण केस: मुजफ्फरपुर में मूक बधिर शिक्षक को यूपी ATS ने थमाया नोटिस - Ghaziabad Conversion Case

मुजफ्फरपुर में गाजियाबाद धर्म परिवर्तन केस (Ghaziabad Conversion Case) को लेकर यूपी एटीएस (UP ATS) ने हथौड़ी के मूक बधिर शिक्षक को नोटिस थमा दिया है. अब शिक्षक को तीन दिनों के अंदर लखनऊ एटीएस मुख्यालय में बयान दर्ज कराना होगा.

मूक बधिर शिक्षक
मूक बधिर शिक्षक

By

Published : Jun 29, 2021, 8:00 PM IST

मुजफ्फरपुर:बहुचर्चित धर्मांतरण (Religious conversion) मामले में उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (UP ATS) ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने के बाद भले ही लौट गई है. लेकिन, एटीएस की टीम ने जाते-जाते मुजफ्फरपुर के मूक बधिर शिक्षक रागिब को नोटिस थमा दिया है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर से जुड़े UP धर्मांतरण केस के तार, सबूत की तलाश में ATS ने मूक बधिर युवक से की पूछताछ

मूक बधिर शिक्षक को थमाया नोटिस
अब मुजफ्फरपुर के इस शिक्षक को अगले तीन दिनों के अंदर लखनऊ में एटीएस मुख्यालय पहुंचकर जांच टीम के समक्ष अपना बयान दर्ज कराना होगा. आरोपी शिक्षक रागिब को ये नोटिस उत्तर प्रदेश एटीएस की गोरखपुर इकाई के प्रमुख ने जारी किया है.

एटीएस के इस पैंतरे से अब शिक्षक रागिब की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एटीएस की इस नोटिस में साफ-साफ यूपी के धर्मांतरण मामले का जिक्र है. जिसके सिलसिले में अब मुजफ्फरपुर के शिक्षक का बयान दर्ज होगा.

हथौड़ी थाना

धर्मांतरण मामले में ATS ने की थी पूछताछ
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने मुजफ्फरपुर में कैंप कर शनिवार को हथौड़ी गांव में छापेमारी की थी. जहां पुलिस के वरीय अधिकारी की मौजूदगी में एक मूक बाधिर शिक्षक से कानपुर के एक स्कूल में हुए धर्मांतरण के सिलसिले में पूछताछ हुई.

2021 में छात्र ने किया था धर्मांतरण
बताया जा रहा है कि जिस कानपुर के स्कूल में मुजफ्फरपुर का यह शिक्षक कार्यरत था, उसी स्कूल में 2021 में एक लड़के ने धर्म परिवर्तन कर लिया था. उसी मामले में शिक्षक की संलिप्तता की जांच यूपी एटीएस की टीम कर रही है.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Police को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार

14 राज्यों में फैला है जाल
बता दें कि यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक धर्मांतरण के लिए न सिर्फ विदेशों से पैसा आता था, बल्कि देश के 14 राज्यों में सक्रिय तौर पर धर्मांतरण किया जा रहा है. खास बात ये है कि धर्म परिवर्तन कराने में महिलाओं को ज्यादातर टारगेट किया गया है. इन मौलानाओं पर एक हजार से ज्यादा हिंदुओं को मुसलमान बनाने का आरोप है. हिंदुओं के धर्मांतरण के तार विदेशों से जुड़े होने की भी बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details