बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर : तेज आंधी-बारिश से फसलें हुईं बर्बाद, किसानों के माथे चिंता की लकीर - फसल नष्ट

बिहार के कई जिलों में हुई बेमौसम आंधी और तेज बारिश ने गेंहू की फसल नष्ट कर दी है. इसमें किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

unseasonal
unseasonal

By

Published : Apr 21, 2020, 11:27 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में बीती रात आंधी और तेज बारिश के कारण किसानों की गेंहू फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. हवा और बारिश के कारण खेत में कटी हुई फसल भी पूरी तरह पानी में डूब कर तहस-नहस हो गई है. वहीं तेज आंधी के कारण खड़ी फसल भी गिर गई है. बेमौसम हो रही भारी बारिश के बीच खेत में अपनी फसल नष्ट होने से किसान बेहद मायूस नजर आ रहे हैं.

पानी में डूबी गेंहू की फसल

सभी फसलों को पहुंचा नुकसान
जिले में आंधी और तेज बारिश से सब्जियों की फसल भी खराब हो गई है. रात से ही हो रही वर्षा ने किसानों की सारी मेहनत और उम्मीद पर पानी फेर दिया है. किसानों की चिंता यह है कि अगर आगे और बारिश हुई तो खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह चौपट हो जाएंगी. फिलहाल तेज हवाओं के साथ हुई भारी वर्षा से गेंहू की खड़ी हुई फसल जमीन पर बिछ गई है.

पानी से गेंहू निकालता किसान

किसानों के माथे चिंता की लकीर

गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ बरसात होने से खलिहान में काट कर रखे गए गेहूं के ढेर को भी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. यहां कटी फसल की सड़ने की आशंका बढ़ गई है. ऐसी हालत में बारिश से किसानों का धैर्य टूटता नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details