मुजफ्फरपुर: जिले में बीती रात आंधी और तेज बारिश के कारण किसानों की गेंहू फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. हवा और बारिश के कारण खेत में कटी हुई फसल भी पूरी तरह पानी में डूब कर तहस-नहस हो गई है. वहीं तेज आंधी के कारण खड़ी फसल भी गिर गई है. बेमौसम हो रही भारी बारिश के बीच खेत में अपनी फसल नष्ट होने से किसान बेहद मायूस नजर आ रहे हैं.
सभी फसलों को पहुंचा नुकसान
जिले में आंधी और तेज बारिश से सब्जियों की फसल भी खराब हो गई है. रात से ही हो रही वर्षा ने किसानों की सारी मेहनत और उम्मीद पर पानी फेर दिया है. किसानों की चिंता यह है कि अगर आगे और बारिश हुई तो खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह चौपट हो जाएंगी. फिलहाल तेज हवाओं के साथ हुई भारी वर्षा से गेंहू की खड़ी हुई फसल जमीन पर बिछ गई है.