मुजफ्फरपुर: जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अज्ञात युवक के शव मिला. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी. दरअसल अनवरा पुल के पास स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात शव को देखा. धीरे- धीरे शव देखने वाले लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी.
मुजफ्फरपुर: मनियारी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी - unknown dead body found in muzaffarpur
अनवरा पुल के पास स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात शव को देखा. धीरे- धीरे शव देखने वाले लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी.
बता दें कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है और मृतक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है जिससे कि उसकी पहचान की जाए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने जब लाश की सूचना थाने को दी तो मौके पर पहुंची मनियारी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस मामले पर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.