मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में एक मंदिर पर फूल की जगह पत्थर चढ़ाए जाते हैं. भगवान को प्रसन्न करने के लिए भक्त मंदिर पर पत्थर मारकर मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर 11, 21 या 51 पत्थर या ढेला मारते हैं. यह अनोखी परंपरा पूर्वजों के समय से चली आ रही है. हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरपुर जिले में स्तिथ 'ढेलमारा तीर्थ स्थल' की, जहां पत्थर या ढेला मारने की परंपरा सालों से है.
मुजफ्फरपुर का अनोखा तीर्थ स्थलः यह मंदिर 'ढेलमारा तीर्थ स्थल' के नाम से प्रसिद्ध है. यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर काफी दूर-दूर से आते हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है. यह तीर्थस्थल मुजफ्फरपुर मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर कटरा के जजुआर गांव में स्थित है. इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर एक बार सिर जरूर झुका लेते हैं.
ढेलमरा गोसाई के नाम से प्रसिद्धः ग्रामीण शैलेंद्र पासवान ने बताया कि ढेलमरा गोसाई के नाम से प्रसिद्ध है. ऐसा माना जाता है कि ढेला मारने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है. लोगों का इस पर काफी विश्वास है. शैलेंद्र पासवान कहते हैं-'मेरी उम्र 36 वर्ष हो गई. हमारे पूर्वजों के समय से ऐसी मान्यता है. श्रद्धालु काफी दूर-दूर से यहां पूजा करने आते हैं'.