अनोखा विरोध: 100 के पार हुआ पेट्रोल तो ग्राहकों ने दिखाई अगरबत्ती, कहा- अब बस देख सकते हैं - petrol price in bihar
पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि जारी है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के चलते लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पेट्रोल की पूजा
By
Published : Jun 23, 2021, 9:58 PM IST
मुजफ्फरपुर: पेट्रोल को पिंजरे में कैद कर अगरबत्ती दिखा रहे ये लोग मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के हैं. इनका कहना है कि अब पेट्रोल खरीदना आम लोगों के बस का नहीं रहा. पेट्रोल इतना महंगा (Petrol Price Hike) हो गया है कि इसे ताले में बंद कर रखना पड़ेगा.
मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल को अगरबत्ती दिखाई और उसपर फूलों की बारिश की. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने की मांग कर रहे थे.
देखें वीडियो
बजट से बाहर हो गया है पेट्रोल "मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है. अब आम आदमी पेट्रोल नहीं खरीद सकता. अब लोग सिर्फ इसे देख सकते हैं. अब पेट्रोल आम आदमी के बजट के बाहर की चीज हो गई है. हमारी सरकार से मांग है कि पेट्रोल और डीजल के दाम जल्द से जल्द कम किए जाएं."- तमन्ना हासमी, सामाजिक कार्यकर्ता