बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय मंंत्री ने 24 करोड़ 38 लाख की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास - मुजफ्फरपुर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह

मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंंत्री ने 24 करोड़ 38 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

muzaffarpur
विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

By

Published : Sep 19, 2020, 6:55 PM IST

मुजफ्फरपुर: भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से 24 करोड़ 38 लाख की विभिन्न योजनाएं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में मरीजो के परिजनों के ठहरने के लिए सौ बेड के प्रतीक्षालय के साथ कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया.

सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
सदर अस्पताल में बनने वाले इस प्रतिक्षालय का ऑनलाइन शिलान्यास केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के. सिंह ने किया. इस मौके पर जिला समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह सभागार में मौजूद रहे.

क्या कहते हैं डीएम
इस कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत की. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आरईसी की ओर से 24 करोड़ 38 लाख का सीएसआर की तहत विभिन्न योजनाओं में योगदान किया गया है.

मीटिंग हॉल का निर्माण
डीएम ने बताया कि सदर हॉस्पिटल में रेजिस्ट्रेशन सह मीटिंग हॉल का निर्माण, एटेंडेंस के लिए विश्राम गृह और एसकेएमसीएच में मरीजों के साथ आ रहे परिजन के रहने के लिए विश्रामगृह के साथ ही जिले में लगभग एक हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में विधि व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details