मुजफ्फरपुर: भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से 24 करोड़ 38 लाख की विभिन्न योजनाएं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में मरीजो के परिजनों के ठहरने के लिए सौ बेड के प्रतीक्षालय के साथ कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया.
सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
सदर अस्पताल में बनने वाले इस प्रतिक्षालय का ऑनलाइन शिलान्यास केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के. सिंह ने किया. इस मौके पर जिला समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह सभागार में मौजूद रहे.