मुजफ्फरपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(Union Minister Giriraj Singh) ने बिहार के बेगूसराय के रजौड़ा की घटना को लेकर एक बार आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि जब-जब हिंदुओं पर अत्याचार होगा, मैं उसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करता रहूंगा. बेगूसराय से पटना जाने के दौरान मुजफ्फरपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी नेता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बेगूसराय की घटना में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. सरकार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:राजौड़ा की घटना पर भड़के गिरिराज, बोले- 'CM नीतीश बताएं.. बेगूसराय में सुरक्षित नहीं तो कहां जाए हिंदू'
हिंदू हितों की बात करूंगा:गिरिराज सिंह ने कहा कि जब तक उनके शरीर में खून का एक भी कतरा रहेगा, वो हिंदुओं की आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में हिंदुओं के साथ जो कुछ हुआ वो सही नहीं था, और वो यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि हिंदुओं के साथ कोई गलत करे. उन्होंने कहा कि सहयोगी जेडीयू के कुछ लोगों ने उनका पुतला दहन किया लेकिन इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है.