बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत - स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर 30 फीट खाई में गिर गई

मुजफ्फरपुर में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर 30 फीट खाई में गिर गई. इस घटना में स्कॉर्पियों में सवार चार लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

By

Published : May 8, 2023, 5:55 PM IST

मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी राघव दयाल

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गया. जहां बारात से लौट रही स्कॉर्पियो ने एक पेड़ और दुकान को टक्कर मारती हुई करीब 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी (Uncontrolled Scorpio fell into ditch). इस घटना में स्कॉर्पियो सवार 4 लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा निकालकर अस्पताल भेजा गया. जहां रवि पासवान नाम के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोगों का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- Accident in Gopalganj: अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर, सगाई समारोह में जा रहे आधा दर्जन लोग जख्मी

खाई में गिरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो: घायलों में कृष्ण पासवान, राजू पासवान और मुन्ना सिंह है. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो जहां पर सड़क के नीचे करीब 30 फीट गहराई है. वहां गंडक नदी का किनारा है. गनीमत रही की सभी की जान बच गई नहीं तो थोड़ा पहले अगर यह घटना होती तो स्कॉर्पियो सवार चारों लोग नदी में गिर जाते. वहीं गाड़ी में मौजूद अन्य घायलों की माने तो अचानक कोई जानवर आगे से भागा. जिसे बचाने के क्रम में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई.

एक घायल की इलाज के दौरान मौत: घटना के संबंध में पूछे जाने पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि, अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट के समीप एक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो दुर्घटना का शिकार हुई है. नदी किनारे रोड से करीब 30 फीट नीचे गिरी है. इस घटना में 4 लोग घायल हुए थे. जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अन्य तीन का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी लोग सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा के रहने वाले थे. किसी बारात से सभी लौट रहे थे तभी यह घटना हुई. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details