बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित कार पलटी, कार सवार चार लोगों में से दो की हालत गंभीर - मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित कार पलटी

Road Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित कार पलट गई. हादसे में कार सवार चार लोगों में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 7:59 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 8:08 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसाहुआ है. जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग के अनवरा गांव के पास एक अनियंत्रित कार पलट गई. जिसमें 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए मनियारी थाने में कार्यरत 112 की पुलिस टीम के सुमन कुमार शर्मा ने मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है.

महिला और बच्चे घायल:स्थानीय लोगों की मानें तो आज अहले सुबह मनियारी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग के अनबारा मोड के पास एक अनियंत्रित कार पलट गई. जिसमें 4 लोग बैठे थे, जो कांटी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के बताए गए हैं. वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग और मनियारी थाने में कार्यरत डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी लोगों को कार से बाहर निकाला. जिसमें एक महिला और एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गए.

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी:मनियारी थाने में कार्यरत डायल 112 की पुलिस टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं मामले में पूछे जाने पर 112 की टीम के सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग के अनवरा मोड़ के पास एक कार पलट गई. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर कार में फंसे सभी चार लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं घटना में घायल एक महिला और एक बच्चे को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग के अनवरा मोड़ के पास एक कार पलट गई. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर कार में फंसे सभी चार लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं घटना में घायल एक महिला और एक बच्चे को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है"- सुमन कुमार शर्मा, 112 की टीम के सदस्य

ये भी पढ़ें: पटना से सहरसा आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव, दो यात्री जख्मी, जांच में जुटी RPF की टीम

Last Updated : Nov 27, 2023, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details