बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों का तांडव, रिटायर्ड बैंककर्मी के घर लाखों की लूट - रिटायर्ड बैंककर्मी

मुजफ्फरपुर में एक रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लाखों की संपत्ति लूट ली है. लूटपाट के दौरान घर के लोगों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लूटपाट के बाद की तस्वीर

By

Published : Mar 31, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Mar 31, 2019, 8:53 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार शाम एक रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में घुसकर जमकर लूटपाट की. करीब 6 बदमाशों ने एक घंटे में चार लाख रुपये लूटने के बाद फरार हो गए.

घटना शाम 7 बजे की है, जब 6 बदमाशों ने घर में घुसकर नगद व जेवरात समेत चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घर की मालकिन ने बताया कि 6 में से एक अपराधी ने चेहरे पर हेलमेट लगा रखा था, सबकी उम्र 25 से 30 के बीच होगी. उन्होंने लूटपाट का विरोध करने पर रिवाल्वर से डराना शुरू कर दिया और आलमारी की चाभी लेकर सारे कैश व गहने लूट लिए.

घर के सदस्यों को किया कमरे में बंद
बदमाशों ने बारी-बारी से सभी कमरों की तलाशी ली. वहीं, अलमीरा खुलवाकर नगदी ,जेवरात व कीमती सामान लूट कर फरार हो गए. भगाने के क्रम में उन्होंने घर के सभी सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया.

रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर से लूट

पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीश
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और एसएसपी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी मनोज कुमार ने डीएसपी नगर के नेतृत्व में विशेष टीम की गठन किया है. पुलिस छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Mar 31, 2019, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details