मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में मामा की शर्मनाक करतूत (Shameful act of maternal uncle in Muzaffarpur) सामने आई है. मामा ने 14 वर्षीय नाबालिग भांजी से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया.पीड़ित परिजनों ने बताया जा रहा है की आरोपी मामा इलाके में ही रहता है. उसकी मां का वह दूर का भाई लगता था. कभी-कभी घर पर ही आता था. इसी बीच उसकी गंदी नजर नाबालिग भांजी पर पड़ गई. दो माह पूर्व वह नाबालिग से दुष्कर्म किया. इसी बीच वह गर्भवती हो गई. उसकी तबियत खराब हो गई. तब जाकर पता चला कि वह गर्भवती है.
ये भी पढ़ें :पटना में रिश्ता शर्मसार! बंदूक की नोक पर चचेरी बहन की मांग में भरा सिंदूर
दो माह की गर्भवती है नाबालिग: परिजनों ने बताया केतबियत खराब होने के बाद परिजनों को पता चला कि वह दो माह की गर्भवती है. खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गये. परिजनों ने बताया कि घर के लोगों से मुंहबोला मामा घर वालों से काफी घुल मिल गया था. इसके बाद उसका लगातार आना जाना शुरू हो गया. इसी बीच वह बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. फिर उसे डरा धमका कर मुंह बंद रखने के लिए धमकी देने लगा.
परिजन हैं सदमें में :मामले में पीड़िता के परिजनों ने महिला थाने मे आरोपी मामा के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए आवेदन सौपा है. पुलिस मामले मे त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी मामा को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उससे थाने पर पूछताछ की जा रही है. नाबालिग का मेडिकल टेस्ट करायी जा रही है. पूछताछ करने पर नाबालिग ने मुंहबोले मामा की सारी करतूत बताई. जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गये.
"शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को पकड़ा गया है. किशोरी दो माह की गर्भवती बताई जा रही है. मेडिकल जांच करायी जा रही है. नाबालिग दो माह से गर्भवती है."-महिला पुलिस पदाधिकारी, महिला थाना, मुजफ्फरपुर