बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: भतीजे को पैसा नहीं देना चाचा को पड़ा महंगा, पीट-पीटकर हत्या - मुजफ्फरपुर में हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में शख्स की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. भतीजे ने चाचा से पैसे की मांग की जिसे नहीं देने पर भतीजे ने चाचा को मौत घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में शख्स की पीट पीटकर हत्या
मुजफ्फरपुर में शख्स की पीट पीटकर हत्या

By

Published : May 24, 2023, 12:52 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर रिश्ते शर्मसार हए हैं. जहां महज कुछ पैसे नहीं देने पर अपने ही भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पूरा मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसुआ गांव का है. जहां मंगलवार की देर रात औराई थाना क्षेत्र के बसुआ निवासी 65 वर्षीय चंदेश्वर ठाकुर की उनके अपने ही भतीजे मनोहर कुमार ठाकुर ने बांस के मुंगरे से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हत्या के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

पढ़ें-Murder In Purnea: तालाब से बरामद हुआ बुजुर्ग का शव, पीट-पीटकर हत्या का आरोप

आरोपी भतीजा गिरफ्तार: स्थानीय लोगों के द्वारा औराई पुलिस को घटना की सूचना दी गई. वहीं मामले की सूचना मिलते ही औराई थानाध्यक्ष रूपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां से आरोपी भतीजे मनोहर कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस:मामले में पूछे जाने पर औराई थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि कल देर रात स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई. बताया गया कि औरई थाना क्षेत्र के बथुआ गांव में एक भतीजे के द्वारा अपने ही चाचा की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"कल देर रात स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई. बताया गया कि औरई थाना क्षेत्र के बथुआ गांव में एक भतीजे के द्वारा अपने ही चाचा की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है."-रूपक कुमार, थानाध्यक्ष, औराई

ABOUT THE AUTHOR

...view details