बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: हर्ष फायरिंग के दौरान 2 युवक घायल, हालत गंभीर - Two youths injured in Pier

मुजफ्फरपुर के पियर में हर्ष फायरिंग के दौरान दो युवकों को गोली लग गई. गंभीर हालत दोनों युवक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. वहीं, इलाज के दौरान हालत गंभीर बताई जा रही है.

muzaffarpur
हालत गंभीर

By

Published : Feb 22, 2021, 5:25 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के पियर थाना क्षेत्र के महेशपुर में बीती देर रात एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग मुसीबत का सबब बन गयी. इस फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गई. जिसके बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को शहर के निजी अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों की मानें तो दोनों युवकों की हालत गंभीर है. वहीं, इस मामले की जानकारी पुलिस को आज जानकारी हुई है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पढ़ें:पूर्णिया: शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की गोली मारकर हत्या, 2 घायल

शादी समारोह में हो रही है हर्ष फायरिंग
बहरहाल, जिले में पुलिस के तमाम कड़ाई के बाद भी जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी एक सप्ताह पहले ही जिले के कांटी थाना क्षेत्र में भी एक सत्ताधारी दल के नेता द्वारा एक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

हर्ष फायरिंग में दो घायल
वहीं, रविवार की देर रात जिले के पियर थाना क्षेत्र में हुई हर्ष फायरिंग में दो युवकों को गोली लगने के मामले में पुलिस को भनक नहीं लगा. कहीं न कहीं पुलिस की विफलता को दर्शाता है. इस पूरे मामले में पियर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है जल्द ही इस समारोह में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details