बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Accident in Muzaffarpur: खड़े ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों नाबालिग की दर्दनाक मौत - मुजफ्फरपुर में ट्रक में बाइक की टक्कर

बिहार के मुजफ्फरपुर में NH 77 पर सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है. बाइक पर जा रहे युवक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना
मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना

By

Published : May 20, 2023, 12:33 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो नाबालिग की मौत हो गई है. औराई थाना क्षेत्र का है जहां एनएच 77 किनारे खड़े एक ट्रक में अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दो नाबालिग युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र के एनएच 77 पर जनार गांव के पास की है. इस जोरदार टक्कर के बाद घटनास्थल पर लोगों भीड़ जमा हो गई और आसपास के लोगों के द्वारा इसकी सूचना औराई थाना को दी गई.

पढ़ें-Live Road Accident: मुजफ्फरपुर में मौत की लाइव तस्वीर, देखकर कांप जाएगी रूह

मौके पर दोनों नाबालिग की मौत: टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. वहीं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर औराई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामले में औराई थाना अध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के जनार चौक के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में बाइक ने टक्कर मार दी है. जिसमें 2 नाबालिग युवक की मौत हो गई है.

"स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के जनार चौक के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में बाइक ने टक्कर मार दी है. जिसमें 2 नाबालिग युवक की मौत हो गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."-रूपक कुमार, थानाध्यक्ष, औराई

जांच में जुटी पुलिस: मृतक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी अमित कुमार और नीरज कुमार के रूप में हुई है. दोनों नाबालिग बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों नाबालिग कहां जा रहे थे? मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details