मुजफ्फरपुरः बिहार केमुजफ्फरपुर जिले में सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर भागने में सफल रहा. हादसा जिले के बरूराज थाना क्षेत्र का है. स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रक बरुराज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अरुण सिंह (BJP MLA Arun Singh) के भाई का है. सूचना मिलने पर थानेदार राजकुमार मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. किसी तरह समझाकर बुझाकर भीड़ को शांत कराया. वहीं मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे के बाद मदद के बजाय पिकअप वैन से टमाटर लूटने की मची होड़, घायल की मौत
"सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. परिजनों का बयान दर्ज होने के बाद सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल होगी. जो भी नियमानुसार प्रावधान है, उसके अनुसार कार्रवाई होगी."-अभिषेक आनंद, डीएसपी, मुजफ्फरपुर पश्चिमी
ड्राइवर नशे की हालत में थाः सड़क हादसे में मृत दोनों युवक साहेबगंज के रहने वाले थे. इनकी पहचान मनीष कुमार (24) और ऋषिकेश कुमार (24) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है की ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था, जैसा कि उन लोगों को स्थानीय लोगों ने बताया है. ट्रक चालक ने रॉन्ग साइड में जाकर बाइक में धक्का मारा है. ट्रक चालक को मौके पर लोगों ने पकड़ भी लिया गया था, लेकिन स्थानीय होने के कारण वहां से कुछ लोगों ने उसे भगा दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक युवक अपने घर से बरूराज होते हुए मुजफ्फरपुर रोजगार मेला में जा रहा था, उसी दौरान या दर्दनाक हादसा हुआ है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी ज्यादा आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-6 किलोमीटर तक काल बनकर दौड़ी मैजिक, रास्ते में दर्जनों लोगों को रौंदा, 2 की मौत