मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भीड़ नेऑटो ड्राइवर समेत दो यात्रियों की जेब से पैसे चुराने और लूटपाट करने के शक में दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ ( thieves caught red handed in muzaffarpur ) लिया. जिसके बाद लोगों ने दोनों की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं बेहोश होने तक बीच सड़क लात-घूंसों से लोग पीटते रहे. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके कारण मौके पर घंटों तक गहमागहमी की स्थिति बन गई.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: साइकिल चोरी का आरोप लगा युवक को पोल से बांधकर पीटा, देखते रहे लोग
घटना के नगर थाना के सदर अस्पताल रोड की है. इन सभी पर आरोप है कि दोनों ने एक बुजुर्ग यात्री के 23 हजार रुपए चुरा लिए थे. दोनों की पिटाई के बाद भीड़ ने ऑटो पर हमला किया. टेंपो में रुपए खोजने शुरू कर दिए, इस दौरान सीट फाड़ने पर कुछ रुपए बरामद हुए. इसके बाद भीड़ और उग्र हो गई और दोनों पर फिर से टूट पड़ी. इस दौरान चारों तरफ से भीड़ ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया.
इधर, घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले ( Muzaffarpur Police Arrested Two thieves ) लिया. साथ ही बुजुर्ग व्यक्ति को भी अपने साथ ले गई है. जिले के0 कांटी थाना के सोनबरसा निवासी पीड़ित मनोज पांडेय ने बताया कि वह दरभंगा से आ रहे थे. कलेक्शन के 23 हजार रुपए दुकान में जमा करने जा रहे थे. उन्होंने करबला से ऑटो पकड़ी. उसमें ड्राइवर समेत 4 लोग थे. थोड़ी दूर जाने के बाद उतरने पर जब उन्होंने अपनी जेब चेक की तो रुपए गायब थे.