बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: मुजफ्फरपुर में चोरी के शक में 2 शख्स की जमकर पिटाई, बेहोश होने तक बीच सड़क चलते रहे लात-घूंसे - Muzaffarpur Police Arrested Two thieves

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर भीड़ का तालिबानी चेहरा देखने को मिला है. इस बार एसएसपी ऑफिस से महज चंद कदमों की दूरी पर चोरी के शक में दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी ( Two thieves beaten in muzaffapur ) गई. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में चोरी के शक में भीड़ ने दो शख्स को पकड़ा
मुजफ्फरपुर में चोरी के शक में भीड़ ने दो शख्स को पकड़ा

By

Published : Jan 8, 2022, 8:41 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भीड़ नेऑटो ड्राइवर समेत दो यात्रियों की जेब से पैसे चुराने और लूटपाट करने के शक में दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ ( thieves caught red handed in muzaffarpur ) लिया. जिसके बाद लोगों ने दोनों की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं बेहोश होने तक बीच सड़क लात-घूंसों से लोग पीटते रहे. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके कारण मौके पर घंटों तक गहमागहमी की स्थिति बन गई.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: साइकिल चोरी का आरोप लगा युवक को पोल से बांधकर पीटा, देखते रहे लोग

घटना के नगर थाना के सदर अस्पताल रोड की है. इन सभी पर आरोप है कि दोनों ने एक बुजुर्ग यात्री के 23 हजार रुपए चुरा लिए थे. दोनों की पिटाई के बाद भीड़ ने ऑटो पर हमला किया. टेंपो में रुपए खोजने शुरू कर दिए, इस दौरान सीट फाड़ने पर कुछ रुपए बरामद हुए. इसके बाद भीड़ और उग्र हो गई और दोनों पर फिर से टूट पड़ी. इस दौरान चारों तरफ से भीड़ ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया.

देखें वीडियो

इधर, घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले ( Muzaffarpur Police Arrested Two thieves ) लिया. साथ ही बुजुर्ग व्यक्ति को भी अपने साथ ले गई है. जिले के0 कांटी थाना के सोनबरसा निवासी पीड़ित मनोज पांडेय ने बताया कि वह दरभंगा से आ रहे थे. कलेक्शन के 23 हजार रुपए दुकान में जमा करने जा रहे थे. उन्होंने करबला से ऑटो पकड़ी. उसमें ड्राइवर समेत 4 लोग थे. थोड़ी दूर जाने के बाद उतरने पर जब उन्होंने अपनी जेब चेक की तो रुपए गायब थे.

कैश गायब होने के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. कुछ बाइक सवारों ने ऑटो का पीछा किया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल रोड में पकड़ा गया. इस दौरान ऑटो पर सवार दो लोग मौके से फरार हो गए. लेकिन, दो लोग पकड़े गए. पैसे मांगने पर दोनों ने इनकार कर दिया. इसके बाद भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें-बुजुर्ग को पीठ पर लादकर 20 भुजा माता मंदिर पहुंचे थाना प्रभारी, वीडियो वायरल

पिटाई के दौरान दोनों ने कहा कि उन्होंने पैसे नहीं लिए हैं. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने ऑटो की तलाशी ली. तलाशी में कुछ नहीं मिला तो सीट फाड़ी गई. सीट फाड़ने पर पैसे निकलने लगे. ड्राइवर की सीट फाड़ने पर ATM कार्ड मिला. लोगों ने 5400 रुपए बुजुर्ग को सौंप दिये.वहीं, घटना के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. दोनों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: CM नीतीश के पूर्व MLA का 'डर्टी डांस', नर्तकियों संग खूब लचकाई कमर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details