बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 40 फीट गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, हादसे में 2 लोगों की मौत - मुजफ्फरपुर न्यूज

मुजफ्फरपुर के बेनिवाद ओपी क्षेत्र स्थित सियारीपुल हनुमान नगर के पास दरभंगा की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार 40 फीट गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jul 11, 2021, 6:19 PM IST

मुजफ्फरपुरःगायघाट थाना के बेनिवाद ओपी (Benivaad OP) क्षेत्र स्थित सियारीपुल हनुमान नगर के पास रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई. घटना कार के करीब 40 फीट गड्ढे में गिरने की वजह से हुई है. मृतकों के पास मिले आधार कार्ड (Aadhar Card) से उनकी पहचान की गई है. पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

इसे भी पढे़ं-Muzaffarpur Accident News: ट्रक और कैश वैन की आमने-सामने की टक्कर, 3 लोग घायल

घटना के बारे में बताया जाता है कि सियारीपुल हनुमान नगर के पास दरभंगा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार 40 फीट गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार चालक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार सवार दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों घायल को इलाज के लिए पीएचसी लेकर आए, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इलाज में देरी होने की वजह से उस घायल की भी मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं-VIDEO: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े फायरिंग कर SBI से 6.80 लाख की लूट

इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गायघाट पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. बेनीवाद ओपी के पुलिस पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि मृतकों के पास से आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर दोनों की पहचान की गई. मृतकों की पहचान पंजाब कपूरथला के कपिलदेव कुमार और जागेश्वर साह के रूप में की गई है. दोनों के परिजनों से संपर्क कर इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस के अनुसार ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details