मुजफ्फरपुर (बोचहा):जिले मेंबाढ़ का कहर जारी है. इसकी चपेट में कई लोग आ रहे हैं. सोमवार को भी दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों का शव गोताखोर की मदद से निकाल लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है.
पहली घटना बोचहा प्रखंड क्षेत्र के जगदीश पंचायत की है. यहां तेज धार में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही कमलेश सहनी के रूप में हुई है. वहीं, दूसरी घटना डुमरी गांव की है. यहां भी तेज धार में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही विक्रम कुमार के रूप में हुई है.
गोताखोर की मदद से मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कमलेश सहनी मवेशी को चारा देने के लिए नादी घर से लेकर जा रहा था. इसी बीच उसका पांव फिसल गया और वह पानी की गहराई में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, दूसरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि झुमरी गांव के वार्ड नंबर-16 के विक्रम कुमार बाढ़ के पानी से स्नान करने गया था. इसी दौरान वह तेज धार में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को निकाला गया.