बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: शादी की खुशी मातम में बदली, बेकाबू DJ वाहन से कुचलकर बच्ची समेत दो लोगों की मौत.. कई जख्मी - मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में हादसा

मुजफ्फरपुर में शादी समारोह के दौरान डीजे साउंड वाले पिकअप वाहन से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. वहीं, घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पढे़ं पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में हादसा
मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में हादसा

By

Published : May 6, 2023, 1:22 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में हादसा(Accident In Marriage ceremony In Muzaffarpur) हुआ है. औराई के राजखंड दक्षिणी पंचायत अंतर्गत कोकिलवाड़ा गांव में डीजे साउंड वाले अनियंत्रित पिकअप वाहन ने कई लोगों को कुचल दिया है. सभी लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से एसकेएमसीएच अस्पताल में रेफर किया गया. डॉक्टरों ने एक बच्ची समेत दो लोगों को मृतक घोषित कर दिया. हालांकि सभी घायलों का इलाज जारी है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Banka: ब्रेक फेल होने के बाद धू-धूकर जली कार, चालक गंभीर रूप से जख्मी

पिकअप के कुचलने से दो लोगों की मौत: कोकिलवाड़ा गांव निवासी ढ़ुलाई राम के घर शादी समारोह था. उस दौरान डीजे पर सभी लोग शादी की खुशी में डांस कर रहे थे. अचानक डीजे की अनियंत्रित गति से कई लोगों को रौंद दिया. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मृतक की पहचान लक्षम्ण राम और बच्ची राधा कुमारी के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद औराई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. साथ ही डीजे को भी अपने कब्जे में ले लिया.

एसकेएमसीएच में इलाजरत मरीज: घायलों को इलाज के लिए औराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भर्ती करने के बाद मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर किया गया. वहां सभी जख्मी हुए लोगों का इलाज जारी है. औराई थानाध्यक्ष रुपक कुमार का कहना है कि कोकिलावाड़ा गांव में अनियंत्रित डीजे वाले पिकअप वाहन से शादी समारोह में नाच गान के दौरान कई लोगों के कुचलने की सूचना मिली. उसी समय घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details