मुजफ्फरपुर: नये साल में शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. पिछले 9 सालों से बंद पड़ा दो पार्कों को खोल दिया जाएगा. इसके लिए पार्कों का सौंदरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
शहर के कम्पनी बाग स्थित पार्क और डूडा पार्क कई सालों से बंद पड़ा हुआ था. कलेक्ट्रेट कैम्पस में 60 लाख की लागत से बने डूडा पार्क में सालों से ताला लटका हुआ है. साथ कंपनीबाग टाउन हॉल कैम्पस स्थिति सिटी पार्क भी जंगल में तब्दील हो चुका है. लेकिन नगर निगम के प्रयास से इसे खोलने की कवायद शुरू हो गई है. नये साल में दोनों पार्कों को लोगों के लिए खोल दी जाएगी.