मुजफ्फरपुर: जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इस तरह जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हो चुकी है. जो दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, वे दोनों मड़वन प्रखंड के रहने वाले हैं. 6 मई को ये दोनों व्यक्ति अहमदाबाद से ट्रेन से आए थे.
मुजफ्फरपुर: 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा पहुंचा 20, अहमदाबाद से आए थे दोनों व्यक्ति - लॉकडाउन
रिपोर्ट आने के बाद दोनों व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट करने की कवायद शुरू कर दी गई है. यहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जाएगा. वहीं, दोनों पॉजिटिव मरीजों के क्लोज कांटेक्ट की तहकीकात भी शुरू कर दी गई है.
अहमदाबाद से आए 2 व्यक्ति निकले पॉजिटिव
जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. जो दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं वे दोनों मड़वन प्रखंड से संबंधित हैं. 6 मई को दोनों व्यक्ति अहमदाबाद से ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचे थे. उसके बाद बस से मुजफ्फरपुर आए. सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में उनका सैंपल लिया गया. जांच के बाद ये दोनों पॉजिटिव पाए गए. ये दोनों मड़वन प्रखंड के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे. दोनों की उम्र 32 और 21 साल है. दोनों पुरुष हैं.
कोविड केयर में शुरू हुआ इलाज
रिपोर्ट आने के बाद दोनों व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट करने की कवायद शुरू कर दी गई है. यहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जाएगा. वहीं, दोनों पॉजिटिव मरीजों के क्लोज कांटेक्ट की तहकीकात भी शुरू कर दी गई है. जानकारी मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जाएगी.