मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब चमकी बुखार भी तेजी से पांव पसारने लगा है. एक बार फिर से चमकी बुखार के 2 मामले सामने आए हैं. दोनों बच्चों में एईएसके लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें एसकेएमसीएचके पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार से बच्चे की मौत! देर शाम कराया गया था भर्ती
एसकेएमसीएच में भर्ती कराए गए दोनों बच्चों में एक पारू प्रखंड के मोती छपरा की 2 साल की बच्ची पायल कुमारी और पूर्वी चंपारण के राजेपुर के ढ़ाई साल का आर्यन कुमार है. 12 अप्रैल को दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की तबियत और बिगड़ने लगी. वहीं, चमकी बुखार के लक्षण दिखने के बाद दोनों को गंभीर हालत में पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया.
बच्चों की हालत पर रखी जा रही नजर
यहां पर चिकित्सक दोनों बच्चों की हालत पर नजर रखे हुए हैं. दोनों बच्चों में एईएस की पुष्टि मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने भी की है. डीएम ने कहा कि चमकी को लेकर जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका असर ये हो रहा है कि बच्चों का जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा रहा है.