मुजफ्फरपुर: जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां सरकार अपराध पर लगातार अंकुश लगाने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ बेलगाम अपराधी गोलीबारी और हत्या करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों से दिनदहाड़े गोली चलने, शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश, तो कहीं हार्डकोर नक्सलियों के पकड़े जाने की खबर आई है.
छापामार कार्रवाई में दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
जिला पुलिस को मंगलवार बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चमी दियारा में छापेमारी कर आठ वर्षों से फरार चल रहे दो हार्डकोर नक्सलियों को देशी रायफल के साथ गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर जिला पुलिस और एसएसबी ने देवरिया थाना क्षेत्र के चांद केवारी में छापेमारी कर दो हार्डकोर नक्सलियों को देशी कट्टा और एक राइफल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने कई आपराधिक घटनाओं में हाथ होने की बात कबूली है.
मुजफ्फरपुर: SSP पर गोलीबारी करने वाले 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
मंगलवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों से दिनदहाड़े गोली चलने, शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश तो कहीं हार्डकोर नक्सलियों के पकड़े जाने की खबर आई है.
शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश
जिले के पश्चिमी और सरैया पुलिस अनुमंडल इलाके में सक्रिय शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश कर विशेष पुलिस टीम ने 5 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. शराब के अड्डे से एक ट्रक, 4 पिकअप, 3 बाइक और 444 कार्टन शराब बरामद किया गया है. साथ ही धंधेबाजों के पास से 1.10 लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई.
जुआ खेलने के दौरान युवक को साथियों ने मारी गोली
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर में जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक को साथियों ने गोली मारी. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल, बुधवार की सुबह घायल अपने सहयोगियों के साथ जुआ खेल रहा था. इसी बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने गोली चला दिया. घायल व्यक्ति की पहचान अहियापुर थान क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर के दिनेश सहनी के पुत्र विकास के रूप में हुई है.