मुजफ्फरपुर:बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला पुलिस (Muzaffarpur Police) ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:महनार छात्रा हत्याकांड का खुलासा, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिनों साहेबगंज थाने की पुलिस छापेमारी कर देर रात लौट रही थी. इसी दौरान पुलिस को रास्ते में एक बाइक लावारिस हालत में दिखी. पुलिस जब बाइक के पास पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया.