बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस पर हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद - two crooks arrested

मुजफ्फरपुर पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों बदमाशों ने छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में दो बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2021, 4:03 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला पुलिस (Muzaffarpur Police) ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:महनार छात्रा हत्याकांड का खुलासा, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिनों साहेबगंज थाने की पुलिस छापेमारी कर देर रात लौट रही थी. इसी दौरान पुलिस को रास्ते में एक बाइक लावारिस हालत में दिखी. पुलिस जब बाइक के पास पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया.

इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिये एक टीम बनायी और छापेमारी कर बरूराज थाना क्षेत्र के दो अपराधयों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों का नाम अभिजीत कुमार और विशाल कुमार है. पुलिस ने दोनों के पास एक देसी कट्टा, कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किया है.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुये एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार ने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमला करने के दौरान जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को भी गोली लग गई थी. जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:RDX ब्लास्ट की साजिश के खुलासे के बाद प्रशासन सख्त, रेलवे स्टेशन, पुल और यात्रियों की सघन जांच जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details