बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म और धमकी देने के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - मुजफ्फरपुर की ताजा खबर

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में पुत्र को तो धमकी देने के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मुजफ्फरपुर में 2 गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में 2 गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2021, 1:33 PM IST

मुजफ्फरपुर(बोचहां): बोचहां थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिता-पुत्र के रुप में हुई है.

पीड़िता की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी
पीड़िता की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के बारे में बताया गया है कि कुछ महीने पहले से एक शख्स पैसा और जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता से दुष्कर्म करता था. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिजनों ने जब इसकी शिकायत आरोपी से की तो आरोपी का पिता ने पीड़िता को धमकी देने लगा. जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना कीसूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. इसके बाद दोनों आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले की छानबीन मे जुट गए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही इस मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान दर्ज करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details