बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: शराब माफिया चुन्नू ठाकुर फरार, 2 साथी लाखों के अवैध शराब के साथ गिरफ्तार - etv bharat news

उत्तर बिहार का कुख्यात शातिर अपराधी और शराब माफिया चुन्नू ठाकुर (Liquor Mafia Chunnu Thakur) के दो शागिर्द को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लक्जरी कार और ट्रक से लाखों का अवैध शराब बरामद हुआ है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. वहीं, शातिर शराब माफिया चुन्नू ठाकुर मौके से फरार हो गया.

शराब माफिया चुन्नू ठाकु फरार
शराब माफिया चुन्नू ठाकु फरार

By

Published : Oct 22, 2022, 9:42 PM IST

मुजफ्फरपुर:पटना मद्य निषेध टीम के गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर के पुलिस टीम ने मद्य निषेध टीम के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर अवैध शराब कारोबारीको धर दबोचा (Two Liquor Businessman Arrested In Muzaffarpur) ने में कामयाबी हासिल की है. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि मद्य निषेध की सूचना के अनुसार एक अवैध शराब लदे ट्रक के साथ एस्कॉर्ट कर ले जा रहा था शराब कारोबारी उस सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर मद्य निषेध की टीम और स्थानीय कांटी थाना पुलिस ने नाकेबंदी कर दरभंगा रोड से ट्रक पर और कार पर लोड लाखों के अवैध शराब के साथ दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-ताल ठोककर बोलता है डॉक्टर- दवा से बनाता हूं विदेशी शराब, गिरफ्तार होने के बाद हुआ फरार

'उत्तर बिहार के कई जिलों में अवैध शराब सहित हत्या एवं अन्य मामले में वांछित अपराधी रवि मास्टर और उसके शागिर्द अमित चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. वही, मौके से उत्तर बिहार में हत्या रंगदारी और अवैध शराब के दर्जनभर से अधिक मामले में फरार कुख्यात अपराधी चुन्नू ठाकुर मौके से फरार हो गया है.'- अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी मुजफ्फरपुर

दो शराब कारोबारी गिरफ्तार :पुलिस के अनुसार कुख्यात चुन्नू ठाकुर का उत्तर बिहार में शराब का सिंडिकेट रवि मास्टर चलाता था और अवैध शराब को दूसरे प्रदेश से मंगा कर बजाप्ता एस्कॉर्ट कर बिहार में सप्लाई करता था. पुलिस द्वारा इस ऑपरेशन को एक बड़ी साफलता मानी जा रही है. लेकिन दूसरी ओर तमाम सुरक्षा को धता बताते हुए पुलिस की माने तो कुख्यात अपराधी चुन्नू ठाकुर भागने में सफल रहा. यह पुलिस और मद्य निषेध विभाग के टीम के लिए काफी शर्मनाक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details