मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव में अपराधियों ने हथियार के बल पर रेलवे के ठेकेदार हिफजुर रहमान से दो लाख रुपए लूट लिए. ठेकेदार अपने कर्मियों को पेमेंट देने जा रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उनके साथ मारपीट की और जेब में रखे रुपए लूट लिए. ठेकेदार की चीख सुन स्थानीय लोग आए. गांव के लोगों को देख अपराधी भाग गए.
घटना की सूचना मौके पर ही रहकर ठेकेदार ने सकरा पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रामपुर बखरी पुल पर शाम 4 बजे पूसा रोड की ओर से एक युवक मवेशी को लेकर गांव से निकल रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उसके साथ मारपीट की और रुपए छीनने का प्रयास किया.