मुजफ्फरपुर:सड़क हादसों में मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से लोग काल की गाल में समा रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर ओवरब्रिज के पास का है. जहां एनएच-28 पर तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आने से एक महिला और उसके बच्चे की जान चली गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मुजफ्फरपुर: अनियंत्रित वाहन ने एक ही परिवार के 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर ही मौत
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर एनएच-28 को जाम कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रोड जाम हटवाया.
अनियंत्रित वाहन ने ली जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्य बाइक से मोतिहारी जा रहे थे. इसी बीच मुजफ्फरपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आते हुए अनियंत्रित वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला और उसकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक महिला के पति और बेटे को सादतपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती पिता और पुत्र की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर एनएच-28 को जाम कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रोड जाम हटवाया. वहीं, दुर्घटना वाले परिवार की पहचान मुजफ्फरपुर के निवासी के तौर पर हुई है. मृतक महिला का नाम माला सिंह और उनके घायल पति का नाम सोनू सिंह है.