मुजफ्फरपुरःजिले में महज 24 घंटे के भीतर एक बार फिर पोखर में दो के डूबने की सूचना है. डूबने वाली दोनों लड़कियां हैं, जो आपस में भतीजी और बुआ बताई जा रही है. घटना मुजफ्फरपुर (Death due to drowning in Muzzafarpur) के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित पकाही गांव की है. डूबने की घटना शनिवार दोपहर की है. जबकि रविवार को शव बरामद होने के बाद पुलिस ने एक मौत की पुष्टि की है. वहीं दूसरी लड़की की तालाब में खोज जारी है.
इन्हें भी पढ़ें- भक्तचरण दास के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, पैसे लेकर पद बांटने का लगाया आरोप
घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कल दोपहर में भतीजी और बुआ मवेशी के लिए घास काटने के लिए खेत में गई हुई थी. जब देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटी तो, परिजनों ने खोजबीन शुरू की गई. ज्ञात हो कि आज सुबह गांव के कुछ लोगों ने गांव के तालाब में एक युवती के शव को देखा. सूचना पर पीड़ित के घरवाले तालाब पर पहुंचे और एक शव की पहचान अंशु कुमारी (17 वर्ष) पिता आनंदी महतो के रूप में की गई. इसके बाद परिवार के लोग, ग्रामीणों के साथ मिलकर दूसरी लापता युवती की तलाश में जुटे हुए हैं.