मुजफ्फरपुर: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पहला मामला जिले के गायघाट थाना इलाके का है. जहां एक पेड़ से एक बुजुर्ग का शव (Old Man Dead Body Found) लटका मिला. वहीं दूसरी घटना में खून से लथपथ स्थिति में शव मनियारी थाना क्षेत्र के माधौल में सड़क किनारे लोगों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें: 'रात दो बजे युवक को घर से बुलाकर ले गए बदमाश.. फिर गंगा घाट पर ले जाकर मारी गोली'.. जमकर हुआ बवाल
गायघाट इलाके में शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.