मुजफ्फरपुरः जिले में पेड़ से लटका एक युवक युवती का शव मिला है. मामला मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा गांव का है. जहां लीची बगान में दोनों शव पाए गए हैं. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
मुजफ्फरपुरः लीची के बगान में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, हत्या की आशंका - विश्वकर्मा चौक
पुलिस ने दोनों शव को पेड़ से उतारा. पुलिस आसापास के लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है
muzaffarpur
इलाके में सनसनी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार को विश्वकर्मा चौक के पास प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
हत्या की आशंका
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पेड़ से उतारा. पुलिस आसापास के लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. शव देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.