बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहगीरों से लूटपाट के दौरान जब पुलिस से घिर गए अपराधी, तो फ्लाईओवर से लगा दी छलांग - robbery from passersby

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में राहगीरों से लूटपाट करना दो अपराधियों के लिए जानलेवा साबित हुई है. पुलिस से घिरने के बाद गिरफ्तार होने से बचने के लिए दोनों ने झपहा फ्लाईओवर ब्रिज से छलांग लगा दी. जिस वजह से दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

दो अपराधियों ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग
दो अपराधियों ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग

By

Published : Sep 18, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 5:21 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पुलिस को देखकर भागने के दौरान दो अपराधियों ने फ्लाईओवर ब्रिज (flyover bridge) से छलांग (Jump) लगा दी. जिस वजह से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए हैं. गंभीर हालत (Critical Condition) में उन्हेंएसकेएमसीएच (SKMCH) में भर्ती कराया गया है. जहां अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: पैसे लेनदेन के विवाद में 2 गुटों की जमकर फायरिंग, एक की मौत, दो घायल

दरअसल मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र (Ahiyapur Police Station Area) के झपहा ओवरब्रिज के पास दोनों अपराधी वहां राहगीर से लूटपाट की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिए अपने को पुलिस से घिरता देख लूटपाट करने वाले दोनों अपराधियों ने अपनी बाइक छोड़कर पुल से छलांग (Jumped off Bridge) लगा दी.

दो अपराधियों ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग

वहीं दोनों अपराधी गंभीर हालत में काफी देर तक पुल के नीचे पड़े रहे, जबकि आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान लोग तरह-तरह की बातें करते रहे. काफी देर बाद पुलिस दोनों को उठाकर ले गई.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: पिस्टल दिखाकर करता रहा लूट, बार-बार डराने पर भी नहीं माना तो मार दी गोली

ओवरब्रिज से कूदने के कारण दोनों अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. जिसमें एक अपराधी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. पुलिस की निगरानी में दोनों का एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना के संबंध में अहियापुर के सर्किल इंस्पेक्टर मो. अरशद नोमान ने बताया कि अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों कूद पड़े, जिस वजह से यह हादसा हुआ है. इन अपराधियों के पास से हथियार से भी बरामद हुआ है. अभी तक दोनों अपराधियों की शिनाख्त (Identification of Criminals) नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Sep 18, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details