बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार, 2 हथियार समेत 7 जिंदा कारतूस बरामद - बेलसंड थाना

सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक लोडेड पिस्टल, कट्टा और 7 जिंदा कारतूस समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए है. दोनों आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : May 7, 2020, 10:10 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को धर दबोचा है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है.

कई गंभीर मामले हैं दर्ज
इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के ऊपर ह्त्या, लूट, रंगदारी और अपहरण जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है. आरोपितों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना निवासी विकास मिश्र और विक्रम कुमार के रूप में हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई'
सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक लोडेड पिस्टल, कट्टा और 7 जिंदा कारतूस समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए है. दोनों आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. दोनों के ऊपर सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. दोनों अंतरजिला बदमाश है. फिलहाल गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details