बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बिजली तार की चपेट में आने से 2 मासूमों की मौत - मुजफ्फरपुर में बच्चों की लगा करंट

मुजफ्फरपुर जिले में करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना के बाद बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है.

करंट
करंट

By

Published : Jun 19, 2021, 7:17 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में करंटलगने से दो बच्चों की मौत हो गई है. बता दें कि यह घटना सरैया थाना क्षेत्र के रुपौली गांव की है. ये दोनों बच्चों की मौत बिजली तार की चपेट में आने से हुई है.

इसे भी पढ़ें:दरभंगा: जाले में स्कूल में करंट से छात्रा की मौत, 9 छात्र घायल, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

दो बच्चों की मौत
सरैया थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण करंट लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. ये दोनों बच्चे अपने घर के दरवाजे पर खेल रहे थे. तभी अचानक ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार दोनों बच्चों पर टूट कर गिर गया. तार में करंट प्रभावित होने से बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

6 जून को भी हुई थी दिल दहला देने वाली घटना
कुछ ऐसी ही घटना 6 जून को मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया में एनटीपीसी (NTPC) के डैम के पास से आई थी. जहां एनटीपीसी के पावर सप्लाई करने वाली एक लाख 32 हजार के हाई फ्रिक्वेंसी तार के ज्यादा नीचे झुकने से करंंट की चपेट में आकर तीन बच्चे झुलस गए थे.

ये भी पढ़ें:बांकाः बारिश के कारण टूटा अर्थिंग वायर, चपेट में आने से 20 साल के युवक की मौत

बेगूसराय में करंट लगने से युवक की हुई थी मौत
बता दें कि बीते 17 जून को बिहार के बेगूसराय जिले में भी खेत में शौच करने गए युवक की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मियों के माध्यम से तीन-चार दिन पहले ही बिजली का एक तार को खोलकर नीचे छोड़ दिया गया था. जिसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई.

जमुई में सब्जी बेचने वाले की हुई थी मौत
17 जून को ही बिहार के जमुई जिले बोधवन तालाब इलाके के शंकर नगर में करंट लगने से एक सब्जी बेचने वाले की मौत हो गई थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सड़क पर झूलते तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details