मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में डीआरआई की टीम इन दिनों लगातार एक्शन में है. चाईनीज मटर और सोने की खेप बरामद होने के बाद एक बार फिर विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप को जब्त करने में टीम को सफलता मिली है.
मुजफ्फरपुर: कंटेनर में छुपाकर लायी जा रही 1 करोड़ से ज्यादा की विदेशी सिगरेट जब्त - muzaffarpur cigarettes smuggling news
मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. डीआरआई की छापेमारी में कंटेनर में छुपाकर लाई जा रही करोड़ों की विदेशी सिगरेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
![मुजफ्फरपुर: कंटेनर में छुपाकर लायी जा रही 1 करोड़ से ज्यादा की विदेशी सिगरेट जब्त foreign cigarettes in muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9942890-318-9942890-1608448356671.jpg)
डीआरआई की बड़ी कार्रवाई
राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच 28 से पानापुर के पास एक कार कंटेनर को जब्त किया है. जिसमें छुपाकर रखी गई चाइनीज और कोरियन ब्रांड की सिगरेट की बड़ी खेप को बरामद किया गया है.
एक करोड़ से ज्यादा के विदेशी सिगरेट के साथ 2 गिरफ्तार
डीआरआई के अनुसार जब्त किए गए सिगरेट का बाजार मूल्य 1 करोड़ 20 लाख रुपए आंकी गई है. विदेशी सिगरेट की इस बड़ी खेप को म्यांमार के रास्ते लखनऊ में भेजा जा रहा था. डीआरआई की टीम ने ट्रक कंटेनर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.