मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर में एटीएस की स्थायी प्रतिनियुक्ति की गई है. उत्तर बिहार के जिलों में आतंकी गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के लिए इंस्पेक्टर स्तर के दो अधिकारी तैनात किए गए हैं. दोनों अधिकारी मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे. एटीएस की नजर उत्तर बिहार में पीएफआई नेटवर्क पर है.
एटीएस की विदेशी घुसपैठ की गतिविधियों पर नजर: बता दें कि मुजफ्फरपुर के अलावा मोतिहारी, सीतामढ़ी समेत उत्तर बिहार के सभी जिलों में एटीएस के नए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एटीएस नेपाल बॉर्डर के इलाकों से विदेशी घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं और उत्तर बिहार में कई आपराधिक गैंग के पास एके-47 जैसे खतरनाक हथियार पहुंचने पर भी नजर रखेंगे.
अलग-अलग इलाकों में बनाएंगे संपर्क सूत्र: मुजफ्फरपुर में हाल ही में प्रतिनियुक्त एटीएस के इन दोनों अधिकारियों ने पुलिस की अलग-अलग शाखाओं के अधिकारियों से संपर्क साधा है. दोनों अधिकारी अलग-अलग इलाकों में संपर्क सूत्र खड़ा करने में जुट गए हैं, ताकि हर संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके. दोनों अधिकारी इन सभी बिंदुओं पर इनपुट जुटायेंगे.