मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराब बंदी बावजूद अवैध शराब कारोबारी आए दिन अपने कारोबार के लिए नए-नए तरीके ढूंढ ले रहे हैं. हाल ही में कई जगह ऐसे मामले देखने को मिले हैं जहां अवैध शराब कारोबारियों के ट्रेंड को देखकर प्रशासन भी हक्का-बक्का रह गया है. इधर मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष (Muzaffarpur Rail SP Kumar Ashish) के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है. लगातार अवैध शराब एवं अवैध गतिविधि वाले शातिरों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन से किसी भी चीज को लेकर गुजरना अब मुश्किल है. रेल पुलिस चप्पे-चप्पे पर सादे लिवास मैं भी अपना काम करने में जुटी रहती है. इसी का परिणाम है कि आए दिन रेलवे में अपराधिक घटनाओं में काफी गिरावट आई है, इस बार भी रेलवे पुलिस ने शराब तस्करों का बड़ा प्लान फेल कर दिया है.
Muzaffarpur News: ट्रेन में शराब को पार्सल करके हो रही थी तस्करी, रेलवे पुलिस ने किया खुलासा - ट्रेन में शराब की बुकिंग
बिहार में शराब तस्करी (Liquor Smuggling in Bihar) का मामला लगातार देखने को मिल रहा है. इस बार मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारियों हैरान करने वाला काम किया है. यहां ट्रेन में बुकिंग कर शराब लाने का वाक्या सामने आया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
![Muzaffarpur News: ट्रेन में शराब को पार्सल करके हो रही थी तस्करी, रेलवे पुलिस ने किया खुलासा मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से अवैध शराब जब्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-18000724-thumbnail-4x3-sharab.jpg)
ट्रेन में शराब की बुकिंग:मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी के दौरान पुलिस ने जब न्यू दिल्ली बरौनी स्पेशल ट्रेन से बुकिंग कर आए माल की तलाशी ली तौ हैरान रह गई. बुकिंग का सामान एक ठेले पर रखकर ले जाया जा रहा था जिसे शक के आधार पर पुलिस ने रोका तो एक शख्स भागने लगा. जिसे स्टेशन पर पुलिस ने खदेर कर धर दबोचा और फिर बुकिंग के सामान को खोला तो उस में 20 कार्टन अवैध विदेशी शराब मिला. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने उक्त शराब कारोबारी गोविंद कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में गोविंद ने अपना घर मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरण छपरा रोड के पास बताया.
स्टेशन पर सघन तलाशी में भांडाफोड़: पूरे मामले को लेकर पूछे जाने पर रेल एसपी कुमार आशीष ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान के दौरान ही न्यू दिल्ली बरौनी स्पेशल ट्रेन से बुकिंग कर लाया जा रहा अवैध शराब शक के आधार पर पुलिस की टीम ने पकड़ा है. पुलिस को काफी बड़ी सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए शराब कारोबारी से पूछताछ चल रही है, कई अहम सुराग भी मिले हैं. जिस पर पुलिस काम करने लगी है. आरोपी को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
"रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान के दौरान ही न्यू दिल्ली बरौनी स्पेशल ट्रेन से बुकिंग कर लाया जा रहा अवैध शराब शक के आधार पर पुलिस की टीम ने पकड़ा है. पुलिस को काफी बड़ी सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए शराब कारोबारी से पूछताछ चल रही है, कई अहम सुराग भी मिले हैं. जिस पर पुलिस काम करने लगी है. आरोपी को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा."- कुमार आशीष, रेल एसपी