मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कार सवार बदमाशों ने 40 लाख रुपये का सरसों के तेल (Mustard Oil) से लदा हुआ 14 चक्का ट्रक बीती रात लूट लिया. वारदात सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर मलंग स्थान की है. लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के साथ बदमाशों ने ट्रक में आराम कर रहे खलासी महेंद्र कुमार को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े फायरिंग कर SBI से 6.80 लाख की लूट
बदमाशों ने मारने-पीटने के बाद खलासी को मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी में सड़क किनारे फेंक दिया. देर रात पेट्रोलिंग के लिए निकली मनियारी थाना पुलिस ने खलासी को बेहोशी की हालत में उठाकर मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. होश में आने के बाद घायल खलासी ने मुजफ्फरपुर पुलिस को लूट की जानकारी दी. जिसके बाद सदर थाने की पुलिस वारदात की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस मलंग स्थान स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. एक कैमरे में बदमाश ट्रक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस को शक है कि लुटेरे ट्रक वैशाली के गांवों के रास्ते पटना की ओर लेकर फरार हुए हैं. पुलिस को भटकाने के लिए खलासी को बाघी ले जाकर फेंक दिया.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में CBI के कैश वैन से लूट की कोशिश, नाकाम अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली
''नारायणपुर अनंत स्थित एक सरसों तेल के गोदाम से सारण के लिए माल लोड किया गया था. ट्रक चालक राजेश कुमार रात में रामदयालु स्थित मलंग स्थान एनएच किनारे ट्रक को खड़ा करके अपने गांव खाना खाने चला गया था. इस दौरान ट्रक के केबिन में सो रहे खलासी को अचानक ट्रक स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी और वो उठ गया. लेकिन तब तक सरसों से लदा ट्रक लुटेरों के कब्जे में था. फिलहाल, पुलिस वारदात की जांच में जुटी है''-सतेंद्र मिश्रा, सदर थाना के थानेदार
बता दें कि बिहार में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर में हथियारबंद अपराधियों ने रेपुरा स्थित एसबीआई में लूट (Robbery in SBI) की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने रेपुरा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 6 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए थे.