मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-57 पर एक खड़े ट्रक में अचानक भीषण आग (Truck Fire) लग गई. ट्रक में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन दस्ते को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी (Fire Brigade) ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें -बांका: SBI के कृषि विकास शाखा में भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका
घटना गायघाट थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-57 के समीप की है. यहां ट्रक पर कुछ सामान लोड किया जा रहा था. इस दौरान ट्रक के इंजन में अचानक आग लग गई. जिसके बाद सड़क पर खड़ा ट्रक देखते ही देखते धू-धूकर जलने लगा. वहीं पास की एक दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाना को दी.
घटना की सूचना पर पहुंची दमकल टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. बता दें कि इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -बेगूसराय: स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख