बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, शराब से भरा ट्रक जब्त

उत्पाद विभाग ने नए साल से पहले शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. उत्पाद विभाग द्वारा नव वर्ष को देखते हुए चार टीमों का गठन किया गया है, जो शराब की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर रही है.

शराब से भरा ट्रक बरामद
शराब से भरा ट्रक बरामद

By

Published : Dec 25, 2020, 7:08 PM IST

मुजफ्फरपुरःराज्य में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद शराब मफियाओं द्वारा शराब बिक्री की जा रही है. नए साल के अवसर पर शराब माफियाओं के पास पैसा कमाने का अच्छा मौका है. इसलिए मौके की नजाकत को समझते हुए उत्पाद विभाग काफी सक्रिय नजर आ रहा है. नए वर्ष को देखते हुए उत्पाद विभाग ने चार टीमों का गठन किया है. ये टीम शराब की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करती है.

ट्रक से 300 पेटी शराब बरामद

मुजफ्फरपुर जिले में में उत्पाद विभाग की इसी टीम ने नव वर्ष से पहले शराब की एक बड़ी खेप को बरामद की है. बीती रात इसी टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सिलौत मनियारी में शराब प्रतिबंधित शराब से भरा एक ट्रक बरामद किया है. उत्पाद विभाग की छापेमारी में एक ट्रक पर लदी तकरीबन 300 पेटी शराब बरामद हुई है.


वैन से करता था शराब की डिलीवरी
उत्पाद विभाग ने बाताया कि बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है. जिसे मुजफ्फरपुर के विभिन्न शराब कारोबारियों को डिलीवर करना था. वहीं उत्पाद विभाग टीम ने मुजफ्फरपुर के कंपनी बाग से भी एक डिलीवरी बॉय को भी धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार डिलीवरी बॉय वैन से अपने ग्राहकों को शराब की डिलीवरी करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details