मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Crime News) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन लोगों की लाश बरामद की गई. ग्रामीणों ने गायघाट थानाक्षेत्र के केवटसा चौक कटरा मोड़ के पास बागमती नदी (Muzaffarpur Bagmati River) के किनारे तीन शवों ( Three Dead Bodies Found In Muzaffarpur ) को देखा. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. नदी किनारे तीन शव होने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी.
पढ़ें-जीविका दीदी हत्याकांड में दो गिरफ्तार, मर्डर का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं
मुजफ्फरपुर में तिहरे हत्याकांड से सनसनी: इसके बाद लोगों ने शव मिलने की जानकारी गायघाट थाना और बेनीबाद ओपी पुलिस को दी. लोगों का कहना है कि शव नदी के पानी में बह कर आया है. जहां अगल-बगल में तीन शव मिले हैं. महिला व एक बच्ची का शव नारियल के रस्सी से बंधा था. वहीं बगल में एक पुरुष का शव था. महिला की उम्र 25 साल और बच्ची की उम्र लगभग 9 साल है. वहीं पुरुष की उम्र 30 साल के करीब होगी. शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल मामला हत्या का है या आत्महत्या का पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
"शव नदी के पानी में बह कर आया है. तीनों शव नदी किनारे पड़े थे. मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्ची है. बच्ची और महिला का शव रस्सी से बंधा था. हम इन तीनों को नहीं जानते हैं."-स्थानीय