बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि - मुजफ्फरपुर ताजा समाचार

मुजफ्फरपुर के एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि दी गई.

पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का निधन

By

Published : Aug 21, 2019, 2:24 PM IST

मुजफ्फरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का निधन सोमवार को दिल्ली में हुआ. निधन के तीसरे दिन उनका पार्थिव शरीर एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट परिसर में पहुंचा. दिनभर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. विश्वविद्यालय से लेकर शहर के बुद्धिजीवी और राजनेताओं ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा का मुजफ्फरपुर से गहरा लगाव था. शिक्षा के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. मुजफ्फरपुर के एलएन मिश्रा कॉलेज से शिक्षा लेने के बाद विश्वविद्यालय में अध्यापक के रूप में सेवा दी. इसके बाद बिहार में तीन बार मुख्यमंत्री भी रहे. उस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर समेत कोसी और सीमांचल के लिए बहुत काम किया, जिसके लिए लोग हमेशा उन्हें याद रखेंगे.

पूर्व सीएम को दी गई श्रद्धांजलि

इनकी रही मौजूदगी
श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र नीतीश मिश्र सहित पूर्व मंत्री अजीत कुमार (विधान पार्षद), संजय सिंह विधायक, केदार गुप्ता पूर्व विधायक सहित कई शिक्षक उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details