बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की जांच कर रहे DIG का ट्रांसफर

सुप्रीम कोर्ट के अनुसार बिना जानकारी और इजाजत के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले से जुड़े किसी भी अधिकारी का ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद सीबीआई ने अभय सिंह का ट्रांसफर कर दिया है, जिसके बाद से सवाल उठने लगे हैं.

By

Published : Jan 3, 2020, 8:04 AM IST

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम

मुजफ्फरपुर:शेल्टर होम मामले की जांच कर रहे डीआईजी अभय सिंह का सीबीआई ने तबादला कर दिया है. डीआईजी अभय सिंह को आर्थिक अपराध इकाई कोलकाता भेजा गया है. इसके साथ ही अन्य दो डीजीआई सहित सीबीआई के 19 अधिकारी भी इधर से उधर किए गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने लगा रखी है रोक
अभय सिंह के नेतृत्व में ही शेल्टर होम मामले की जांच हो रही थी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़े किसी भी अधिकारी के तबादले पर रोक लगा रखी है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार बिना जानकारी और इजाजत के इस मामले से जुड़े किसी भी अधिकारी का ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इसके बावजूद सीबीआई ने अभय सिंह का ट्रांसफर कर दिया है, जिसके बाद से सवाल उठने लगे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़े किसी भी अधिकारी के तबादले पर रोक लगा रखी है.

19 अन्य अधिकारी भी इधर से उधर
हालांकि, इस मामले में सीबीआई ने कहा है कि अभय सिंह अभी भी शेल्टर होम मामले की जांच से जुड़े रहेंगे. वहीं, सीबीआई ने डीआईजी अभय सिंह के अलावा डीआईजी नितिन दीप बलगान का भी तबादला कर दिया गया है. साथ ही 19 अन्य अधिकारियों को भी इधर से उधर किया है, जिनके जिम्मे बड़े-बड़े मामलों की जांच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details