बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में ट्रेनी जवान की हार्ट अटैक से मौत की आशंका, पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी

Trainee jawan death in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में पुलिस लाइन में पीटीसी की ट्रेनिंग कर रहे जवान की अचानक मौत हो गई. बुधवार की रात सभी जवानों के साथ खाना खाकर वे बैरक में सोने चले गये. उसके बाद सुबह वह उठे ही नहीं. घटना के बाद पुलिस लाइन में माहौल गमगीन हो गया है.

मुजफ्फरपुर में ट्रेनी जवान की मौत
मुजफ्फरपुर में ट्रेनी जवान की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 7:50 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में एक ट्रेनी पीटीसी जवान की मौत हो गई है. वह बैरिया स्थित पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे थे. जवान रवींद्र कुमार सिंह (52 वर्षीय) की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है.

मुजफ्फरपुर में ट्रेनी जवान की मौत: मृतक जवान बक्सर जिले के चौसा मुफस्सिल थाना के चकरहसी के पांडेय पट्टी गांव के रहने वाले थे. वह ट्रेनिंग के लिए बैरक से बाहर नहीं आये तो ट्रेनिंग पदाधिकारी ने उनके बारे में जानकारी ली. साथी जवान जब उनको बैरक में जगाने गया तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी.

पुलिस लाइन में शोक की लहर: घटना की सूचना पर लाइन डीएसपी विपिन चंद्र शर्मा को मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में जवान को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया, वहां ईसीजी कराया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पीटीसी सिपाही की मौत की खबर सुनते ही पूरे पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गयी है.

जवान को दी गई अंतिम सलामी: अहियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना की सूचना मृत जवान के परिजनों को दी गई. दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन में मृत जवान को सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में सलामी दी गयी.

'छठ में घर आए थे पापा': मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह को पुलिस सहायता कल्याण कोष से पांच हजार व पुलिस लाइन के कर्मियों व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से 1. 43 लाख रुपये सहायता राशि दी गयी है. घटना के बाद से मृत जवान के परिजनों के बीच में चीख- पुकार मची हुई है. बेटे अभिषेक कुमार ने बताया कि वह अभी पढ़ाई कर रहा है. उससे साथ- साथ तीन बहने भी स्टडी कर रही है.

"अचानक हुए पिता की मौत से पूरे परिवार का सहारा छिन गया है. मेरे पिता छठ पर्व की छुट्टी में गांव भी आये थे. बुधवार की देर शाम घर पर मोबाइल से बातचीत भी हुई थी. सब कुछ सामान्य था."- अभिषेक कुमार, रवींद्र कुमार सिंह के पुत्र

'खाना खाकर सोए लेकिन उठे नहीं': वहीं, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमीज राजा ने बताया कि "जवान रवींद्र कुमार सिंह पहले एक न्यायिक पदाधिकारी के हाउस गार्ड के रूप में कार्यरत थे. इसके बाद से वह पुलिस लाइन में पीटीसी की ट्रेनिंग कर रहे थे. बुधवार की रात सभी जवानों के साथ खाना खाकर बैरक में सोने चले गये. इसके बाद सुबह वह उठे ही नहीं. घटना के बाद पुलिस लाइन में माहौल गमगीन हो गया."

पढ़ें:बिहार : शहीद एसएचओ अश्विनी कुमार और उनकी मां की एक साथ उठी अर्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details